पोषाहार योजना पर साढ़े 18 लाख खर्च


केलांग —किसी भी देश के नागरिक का स्वास्थ्य शरीर, मन और मजबूत वित्तीय स्थिति ही देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सरकार ने प्रत्येक जिला में समेकित बाल विकास परियोजना के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, बच्चों सहित बीपीएल परिवार से संबध रखने वाले किशोरियों को विभिन्न योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। समेकित बाल विकास परियोजना केलांग के प्रभारी रघुवीर सिंह ने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के साथ साथ गत वर्ष में किए गए कार्यों व उपलिब्धयों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि यह विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व जिला कार्यक्रम विभाग के बीच कड़ी का काम करती हैं। लोग अपने तथा अपने सगे संबंधियों के प्रति सजग है और सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटी है अनमोल, किशोरी शक्ति योजना, माता शबरी महिला सशक्तिकरण योजना, स्वास्थ्य एवं पोषाहार शिक्षा, स्वयं सहायता समूह जैसी विभिन्न योजनाओं का माकूल लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि लाहुल के अंतर्गत दो विकास खंडों में अप्रैल, 2012 से दिसंबर, 2012 तक कुल 70 आंगनबाडि़यों के माध्यम से 0-6 वर्ष तक के 986 बच्चों, 207 गर्भवती व धात्री महिला के साथ साथ 11-18 वर्ष तक के 116 किशोरियों को पूर्व पोषाहार योजना के तहत प्रतिवर्ष 18,64,200 रुपए की राशि व्यय की जा रही है। इसके अतिरिक्त पूर्वशाला शिक्षा के माध्यम से 3-5 वर्ष तक के 402 बच्चों को शिक्षा प्रदान की जा रही है। इन आंगनबाडि़यों में महीने में दो मर्तबा समीप के स्वास्थ्य केंद्रों में बच्चों का टीकाकरण कराया जाता है तथा महीने में एक बार आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों तथा गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच करते हैं। उनकी मानें तो बाल विकास परियोजना केलांग के अंतर्गत लाहुल के किसी भी भाग में अभी तक कोई भी बच्चा कुपोषित नहीं पाया गया है तथा अधिकतर बच्चों का स्वास्थ्य स्तर उतम है। लाहुल प्रधान संघ के अध्यक्ष वीर सिंह, राजीव गांधी पंचायती राज संस्थान के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार व प्रधान ग्राम पंचायत केलांग ज्ञालछन ठाकुर ने सरकार से लाहुल-स्पीति के विभिन्न विभागों में खाली पडे़ पदों को शीघ्र अतिशीघ्र भरने का आग्रह किया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/lahaul-spiti-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8b%e0%a4%b7%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%9c%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a2%e0%a4%bc%e0%a5%87-18-%e0%a4%b2%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews