कोविड से एक और मौत

शिमला में कोविड से मरने वालों का सिलसिला लगातार जारी है। गुरुवार को भी आईजीएमसी में कोविड से छोटा शिमला निवासी व्यक्ति की मौत हो गइ है। शिमला में मौत का आंकड़ा 96 हो गया है। ये प्रदेश में किसी जिला में होने वाली सबसे ज्यादा मौतें हैं। इसके अलावा जिला में एक्टिव मरीज भी 1186 हो गए हैं। जिला में लगातार कोविड का कहर बढ़ता जा रहा है। आने वाले समय में ये कहर और भी बढ़ेगा।

ऐसे में लोगों को एहतियात बरतने की जरूरत होगी। छोटा शिमला के रहने वाले 53 साल के पुरुष को कोविड पॉजिटिव आने के बाद डीडीयू में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया था। जिला में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा शिमला में गुरुवार को 40 नए कोविड के मामले भी सामने आए हैं। शिमला शहर के विभिन्न वार्डों और अपर शिमला से से संक्रमित पाए गए हैं। जिला में कोविड से एक्टिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है।

The post कोविड से एक और मौत appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment