महंगाई पर उबली कांग्रेस, सौंपा ज्ञापन

कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार पर आरोप लगाया है कि आज देश व प्रदेश के शासन को आम लोगों की कोई परवाह नहीं है। बढ़ती महंगाई और सरकार के जनविरोधी नीतियों ने देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर दिया है। इस महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने डीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी दिया।  शिमला जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में डीसी के कार्यालय के बाहर बढ़ती महंगाई के विरुद्ध आयोजित विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राठौर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकारों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के करण आज देश बर्बादी के कगार पर खड़ा है। केंद्र ने किसानों के हितों से खिलवाड़ किया है।

देश का किसान नए कृषि कानून के खिलाफ  सड़कों में है। उनकी कोई भी बात नहीं सुनी जा रही है। सरकार ने मुनाफाखोरी व जमाखोरी को बढ़ावा देते हुए देश के किसानों पर एक बड़ा प्रहार किया है। विश्व मे आर्थिक मंदी के दौर में देश का कृषि क्षेत्र ही एक ऐसा क्षेत्र था जिस पर इसका कोई विपरीत असर नहीं पड़ा। वर्तमान मोदी सरकार ने अपने बड़े उद्योगपत्तियों को लाभ देने के लिए इस क्षेत्र की कमर ही तोड़ दी है। राठौर ने कहा कि नए कृषि कानून का ही यह असर है कि आज दैनिक उपयोग की खाद्य वस्तुओं आलू, प्याज, टमाटर व फल सब्जियों के साथ-साथ दालों के रेट आसमान छू रहें है। सरकार ने इस कोविड काल मे बस किरायों सहित एलपीजी गैस, बिजली पानी की दरों में वृद्धि कर लोगों पर जबरदस्त महंगाई थोपी है।

सरकार से मांग की कि इन बड़ी दरों को तुरंत वापस लेते हुए आम लोगों को राहत दे। कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश में बढ़ती महंगाई के विरोध में धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया है। अगर सरकार ने इस मंहगाई को रोकने व बढ़ी दरों को वापस नही लिया तो कांग्रेस अपने इस आंदोलन को ओर तेज करेगी। इससे पूर्व कांग्रेस उपाध्यक्ष रवि ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष जैनब चंदेल व जितेंद्र चौधरी ने भी महंगाई के विरोध में सरकार की आलोचना की।

The post महंगाई पर उबली कांग्रेस, सौंपा ज्ञापन appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment