
शिमला जिला के अस्पतालों में कोविड के मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए अब बिस्तरों को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। शिमला के आईजीएमसी ओर डीडीयू अस्पताल में कोविड मरीजों के 65 और बेड बढ़ाए गए है, जिनमें मरीजों को रखना भी शुरू कर दिया है। इसके अलावा आईजीएमसी से मेक शिफ्ट अस्पताल के बनाने का भी कम शुरू हो गया है। इसमे भी बेड बढ़ाए जाएंगे। कोविड के मरीजों की सख्या के बढ़ते हुए ये निर्णय लिया गया है। आईजीएमसी के सर्जिकल वार्ड को अब नया कोविड वार्ड बनाया गया है। यहां पर 40 अतिरिक्त बिस्तरों की व्यवस्था की गई हैं। जहां पर अब कोविड के मरीजों को रखा जाएगा। इसके अलावा डीडीयू में भी 25 बेड बढ़ाए गए हैं। इस समय डीडीयू में 81 मरीज उपचाराधीन है। डीडीयू में बेड की कैपेसिटी 99 हो गई है। लगातार मरीजो के आने का सिलसिला चला हुआ है। शिमला में कोविड के मामलों में भी लगातर इजाफा होता जा रहा है।
तीमारदारों के लिए हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन ने डीडीयू अस्पताल में कोविड मरीजों के तीमारदारों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। मरीजों के रिश्तेदार 8091035006 पर कॉल करके मरीज का हाल पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर उनके मरीजों को कुछ चाहिए हो, तो वे इस पर कॉल करके पूछ सकते हैं। ये नंबर सीधे अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात नर्स रूम से जुड़ा होगा।
The post आईजीएमसी में कोविड मरीजों के लिए 40 बेड बढ़ाए appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment