रिज मैदान में सजे कला-शिल्प मेले में दिखी खूब चहल-पहल, मफलर संग किन्नौरी शॉल की खूब हो रही खरीददारी
नगर संवाददाता-शिमला-शिमला के रिज मैदान में भाषा एंव संस्कृति विभाग द्वारा लगाए गए कला एवं शिल्प मेले में मंगलवार को दिन भर लोगों की खूब चहल-पहल देखने को मिल रही है। मेले में हाथों से बनाई गई घर की सजावट की वस्तुओं और गर्म किनौरी शॉल और मफलर को महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं। खास तौर पर महिलाएं चंबा की चप्पलों की खूब खरीदादारी कर रहीं हैं। चंबा की चप्पलों की जो स्टॉल लगाई गई हैं, वह देखने में काफी सुंदर हैं। न केवल स्थानीय लोग बल्कि बाहरी राज्यों से शिमला पहुंचे सैलानियों को भी चंबा की चप्पलंे काफी पसंद आ रही हंै। बता दंे कि चंबा की चप्पलों की खास बात तो यह है कि इसे हाथों से बनाया जाता है और खूबसूरत रंगों से सजाया जाता है।
चप्पलों का डिजाइन देखने मंे बहुत ही खूबसूरत होता है हाथों से की जाने वाली नक्काशी इसे और सुंदर रूप देती है। मेले में सजी चंबा के चप्पलों की स्टॉल के दुकानदार अनिल कुमार ने बताया कि इन चप्पलों को लोग काफी पसंद कर रहे हंै। यहां पर स्थानीय महिलाओं सहित सैलानियों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चंबा की चप्पलों की खास बात यह है कि इनमें जो हाथों से डिजाइन तैयार किया जाता है उसके ऊपर से जिन रंगों से उसे भरा जाता है, वह देखने में बहुत ही खूबसूरत होता है।
महिलाओं को काफी पंसद आता है। वहीं दामों की बात करें, तो इनके दाम भी आम लोगों की पहुंच तक हैं। 200 से लेकर 500, 800 रुपए तक की चंबा की अलग-अलग डिजाइन की चपलों की महिलाएं जम कर खरीददारी कर रही हंै। इसी के साथ किनौरी शॉल और पट्टू को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
The post लोगों को भा रहीं चंबा की चप्पलें appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment