
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर-युवक मंडल दलोग की बैठक अध्यक्ष ललित कायथ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी-निर्देशों की अनुपालना करने बारे ग्रामीणों को जागरूक करने का फैसला लिया गया। कायथ ने कहा कि बैठक में सभी सदस्यों ने फैसला लिया कि गांव-गांव जाकर लोगों को कोविड-19 संक्रमण को रोकने के लिए जागरूक किया जाएगा। लोगों को मास्क, सामाजिक दूरी और बार-बार साबुन से हाथ धोने बारे अपील की जाएगी, ताकि संक्रमण फैलने को रोका जा सके।
इसके अलावा युवक मंडल द्वारा नशामुक्ति पर्यावरण संरक्षण बारे ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। इस बैठक में खेल मैदान निर्माण को लेकर और दलोग गांव से सरोटा के लिए सड़क निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर उपप्रधान दीपक राज कायथ सोनू भलूनी, सचिव इंद्रजीत कायथ, कोषाध्यक्ष मंजीत भलूनी, सलाहकार प्रताप राणा, बंटी कायथ, लोकेंद्र ठाकुर, किशोरी भलूनी, देवेंद्र भलूनी, अंकुश कायथ व प्रदीप भलूनी मौजूद रहे।
The post कोरोना पर जगाया अलख appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment