रामपुर में ऑटो का किराया बढ़ा आम आदमी को कोई राहत नही

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर-अगर आपने खनेरी अस्पताल जाना है, तो आपको 20 रुपए ही चुकाने पड़ेंगे। प्रशासन और ऑटो यूनियन के साथ हुई बैठक में आम लोगों के हित में कोई अच्छा फैसला नहीं आया है। जिस तरह का ऑटो किराया प्रशासन के समक्ष तैयार किया गया, वो साफ तौर से ऑटो चालकों के पक्ष में दिखा। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम सुरेंद्र मोहन ने कहा कि ऑटो चालकों को सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा जो ऑटो चालक ऑवरलोडिंग करते हुए पाया गया, तो उसके खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑटो में नियमों के अनुसार तीन लोगों को ही बैठने की इजाजत रहेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि ऑटो चालकों को एक दिसंबर से लोगों से किराया लेने के लिए टिकट का प्रबंध करना होगा, जिसमें बुकिंग के लिए लाल टिकट और आम किराया के लिए नीले रंग का टिकट बनानी होगी, ताकि ऑटो चालकों के मनमानी पर तुरंत शिकायत की जा सके। टिकट में ऑटो चालक का नाम, मोबाइल नंबर लिखना भी जरूरी है। ओवर लोडिंग और अधिक किराया वसूलने की शिकायत आने पर ऑटो चालकों को शिकायतकर्ता को 500 रुपए भी देना होगा। इसके अलावा ऑटो चालकों को महात्मा गांधी खनेरी अस्पताल, पुराना बस अड्डे और न्यू बस अड्डे के पास लोगों की सुविधा के लिए रात्रि सेवाएं भी देनी होंगी, ताकि लोगों को परेशानी न हो।

The post रामपुर में ऑटो का किराया बढ़ा आम आदमी को कोई राहत नही appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment