प्रदेश के पहले हैलिपोर्ट के लिए पवन हंस कंपनी के अधिकारियों ने किया दौरा
शकील कुरैशी, शिमला-राजधानी के संजौली में बनने वाले प्रदेश के पहले हैलिपोर्ट के लिए मंगलवार को पवन हंस कंपनी के अधिकारियों ने दौरा किया। जानकारी अनुसार इस हैलिपोर्ट के डैस्क स्लैब का काम पूरा हो गया है। जो काम बचा है, उसे जल्द पूरा करने को कहा गया है। जल्दी ही शिमला में हैलिकॉप्टर उतरेगा, जिसके बाद इस तरह के हैलिपोर्ट प्रदेश के कई दूसरे स्थानों पर बनाए जाने की भी योजना है। बताया जाता है कि पवन हंस कंपनी जोकि विमान क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है, के अधिकारियों ने स्पॉट विजिट कर इसके डेस्क स्लैब को लेकर किए गए काम को देखा और हैलीकाप्टर की लैंडिंग को लेकर इसकी सुरक्षा का जायजा लिया। डेस्क स्लैब के बन जाने के बाद अब एक महीने तक इस पर पानी देने का काम किया जाएगा, ताकि इसकी मजबूती को बढ़ाया जा सके। इस बीच निर्माण कंपनी हेलीपोर्ट के दूसरे अन्य सिविल वर्क को पूरा करेगी। इस बीच यहां पर यात्रियों के एक्जिट प्वाइंट सहित हेलिपोर्ट की दूसरी अन्य औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। 14 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस हैलीपोर्ट के पूर्ण होने से उड़ान.2 के तहत जुब्बड़हट्टी के बजाए इस हैलीपोर्ट पर हैलीकॉप्टर की लैंडिंग की सुविधा यात्रियों को दी जाएगी।
पर्यटन विभाग इस हेलिपोर्ट की सुरक्षा को देखते हुए अभी शीघ्र उड़ान करवाने की जल्दबाजी में नहीं है। बताया जाता है कि जनवरी महीने में इसको शुरू किया जा सकता है और इसी टारगेट को लेकर कंपनी काम कर रही है। जनवरी में इसकी टेस्ट लाइट कर दी जाएगी। अधिकारियों की मानें, तो हेलिपोर्ट का डेस्ट स्लैब पड़ जाने से इसका मु य काम पूरा हो गया है। अब यहां पर यात्रियों की सुविधा के लिए दूसरी अन्य मूलभूत सुविधाओं को जुटाने का काम पूरा किया जाएगा। इनके तहत यहां पर यात्रियों के लिए कैफे और वेटिंग रुम की सुविधा देने के लिए सिविल वर्क को पूरा किया जाएगा। पर्यटन विभाग के निदेशक युनूस ने बताया कि हेलिपोर्ट का डेस्क स्लैब का काम पूरा हो गया है और अधिकारियों ने स्पॉट विजीट कर जायजा लिया है।…(एचडीएम)
The post शिमला में जल्द उतरेगा हैलिकॉप्टर appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment