कार्यालय संवाददाता-शिमला-जिला शिमला में बारिश का इंतजार करने वाले लोगों के हाथ फिर निराशा लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते लोग मगंलवार को बारिश होने की उम्मीदें लगा रहे थे। मगर जिला में दिन भर मौसम साफ बना रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत जिला शिमला में नौ नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा। ऐसे में अगामी दिनों के दौरान भी बारिश के कम ही आसार जताए जा रहे हैं।
जिला शिमला में मंगलवार को दिन भर मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिली रही, जिसके चलते दिन के समय मौसम सुहावना बना रहा। शिमला के अधिकतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले उछाल दर्ज किया गया है। मगर दोपहर बाद जिला में शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था। ठंडी हवाओं के चलने से जिला में शाम के समय लोगों को ठंड का सामना करना पड़ा। शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते सोमवार के मुकाबले कोई उल्लेखनीय परिवर्तन नहीं आया है। मगर ऊपरी शिमला के न्यूतनतम तापमान में बीते रोज के मुकाबले गिरावट रिकॉर्ड की गई है। न्यूनतम तापमान में एक डिग्री तक की गिरावट आंकी गई है। कुफरी का पारा लुढ़क कर 8.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। तापमान में गिरावट आने से जिला में रात के समय अब कडाके की ठंड पड़ने लगी है।
The post जिला में नौ नवंबर तक मौसम साफ appeared first on Divya Himachal.
Post a Comment