जागृति ने पाया पहला स्थान

बुशहर बीएड संस्थान नोगली में बीएड के तृतीय समेस्टर के परिणामों में मारी बाजी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-रामपुर बुशहर-बुशहर बीएड संस्थान नोगली में बीएड के तृतीय समेस्टर में जागृति शर्मा ने 94 फीसदी अंक लेकर पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि पारूल नेगी ने 93.71 फीसदी अंक लेकर दूसरा और रशिका धोरटा ने 91.42 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इस बात की जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य डा. तिलकराज भारद्वाज ने बताया कि सभी प्रशिक्षुओं विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित बीएड तृतीय समेस्टर की परीक्षा में अच्छे अंक लेकर संस्थान, प्रबंधक समिति, अध्यापकों, माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्थान के अध्यक्ष डीडी मेहता, सचिव पवन आनंद, कोषाध्यक्ष हितेंद्र गुप्ता, निदेशक ईं.राजीव शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को बधाई और भविष्य की शुभकामनाएं दी।

The post जागृति ने पाया पहला स्थान appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment