शहर में आज गर्जन के साथ बारिश के आसार

शिमला-जिला शिमला में लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों की हसरत आज पूरी हो सकती है। मौसम विभाग ने मगंलवार को जिला शिमला के एक दो स्थानों पर गर्जन के बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि जिला में चार से आठ नवंबर तक मौसम साफ बना रहेगा।

इस दौरान अनेक स्थानों पर धूप खिली रहेगी। जिला शिमला में अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को भी मौसम साफ बना रहा। दिन के समय धूप खिली रही। धूप खिलने से दिन के समय मौसम सुहावना बना रहा। लेकिन दोपहर बाद फिर से शीतलहरों का प्रवाह शुरू हो गया था, जिसके चलते जिला में शाम के समय ठंड का एहसास हुआ। शिमला सहित ऊपरी शिमला के न्यूनतम तापमान में बीते दिनोें के दौरान आई गिरावट से सुबह व शाम के समय ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। हालांकि मौजूदा समय में न्यूनतम तापमान  सामान्य डिग्री में रिकॉर्ड किया गया है। लेकिन मौसम में मौसम आती है, तो जिला शिमला में अगामी दिनों के दौरान लोगों को ठंड का सामना करना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि जिला शिमला मे मानसून के बाद बारिश नहीं हुई है। ऐसे में लोगों को मौजूदा समय के दौरान शुष्क ठंड का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग द्वारा मगंलवार को जिला के एक दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है। जिला में अगर बारिश होती है, तो लंबें समय से बारिश का इंजतार कर रहे किसानों व बागबानों को राहत मिल सकती है। वहीं जिला में बारिश के बाद शीतलहर का प्रकोप भी बढ़  सकता है।

The post शहर में आज गर्जन के साथ बारिश के आसार appeared first on Divya Himachal.

Post a Comment