शिमला-लक्कड़ बाजार के समीप शनिवार सुबह भू-स्खलन होने से दो घर तहस-नहस हो गए। शनिवार सुबह साढ़े चार बजे मकान के ठीक नीचे बना ढारा और पेड़ गिर गया। देखते ही देखते उनके मकान का बरामदा भी गिर गया। घर के भीतर दस लोग मौजूद थे। बरामदा गिरने के बाद उनके बाहर निकलने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया था। लोगों ने इसकी सूचना लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को दी। पुलिस और दमकल विभाग की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। संकरा रास्ता और अंधेरे की वजह से घर तक पहुंचना काफी मुश्किल था। दमकल विभाग की टीम ने सीढ़ी लगाकर अंदर मौजूद दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी लोगों को लक्कड़ बाजार चौकी में ठहराया है। भू-स्खलन होने की वजह से पेड़ भी गिर गया, जो आईजीएमसी के न्यू ओपीडी ब्लॉक में जा घुसा। इससे भवन को भी मामूली नुकसान हुआ है। जहां पर यह भू-स्खलन हुआ है, उसके ठीक नीचे आईजीएमसी के न्यू ओपीडी भवन और पार्किंग का निर्माण हो रहा है। पिछले काफी समय से यहां पर निर्माण कार्य चल रहा है। हाल ही में यहां पर जेसीबी से कटिंग का काम भी हुआ है। शनिवार सुबह स्थानीय लोगों ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया घर का बरामदा गिर जाने की वजह से दस लोग अंदर ही फंस गए हैं। पुलिस ने इन लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। पुलिस अधीक्षक शिमला ओमापति जम्वाल ने कहा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत रेस्क्यू शुरू किया। सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
The post पेड़ से बरामदा गिरा,फायर ब्रिगेड ने बचाए दस लोग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment