ऑटो बादशाह की दीवानी पहाड़ों की रानी

शिमला –राजधानी शिमला की सड़कों पर आप हर दिन सरपट दौड़ती वॉल्वो देखते हैं, लग्जरी कारें देखते होंगे। शहर के ऊपर हवा में मंडराता उडनखटोला दिखता है,  हवा में झूलता रोप-वे दिखते दिखता है, लेकिन क्या आपने कभी शिमला की सड़कों में ऑटो चलते हुए देखा है। शायद हां और वह भी कभी-कभार। क्योंकि राजधानी में एक ही व्यक्ति को ऑटो चलाने की अनुमति है। इस प्रतिबंधित कोर एरिया में आखिर कैसे 20 साल पहले सरकार एक व्यक्ति पर मेहरबान हो गई। इसके  पीछे एक इतिहास है। बता दें कि  लगभग 20 वर्ष पहले संजौली के एक व्यक्ति ने सरकार को थ्री वीलर वाहन चलाने की अनुमित मांगी थी। इसके पीछे कारण यह बताया जाता है, वह नहीं चाहते थे कि उनके बेटे नशे या किसी बूरी आदतों में पड़े। यही वजह है कि  गरीबी का सामना करने के बाद भी शहर के उस व्यक्ति ने ऑटो खरीदी और बार-बार सरकार को पत्र लिखते गए। यही वजह है कि सरकार ने उक्त व्यक्ति की इस मांग को पूरा करते हुए, ऑटो चलाने की परमीशन दे दी। कहा जाता है कि तब से लेकर अभी तक यह ऑटो शिमला के संजौली से ढली उपनगरों पर चलती है। शिमला का बादशाह इसे हम तब भी कहते है क्योंकि 28 वर्षीय ऑटो चलाने वाला यह युवा अपने इस कार्य से बहुत खुश है। उनका कहना है कि शिमला में एक ही ऑटो चलने की वजह से उन्हें एक अलग पहचान भी मिली है। हर जगह उनके  ऑटो और नाम की चर्चा होती है। ऑटो चलाने वाले युवा जगदीश से बात की तो उन्होंने कहा कि अब तो महिलाएं, लड़कियां, बजुर्ग उन्हें फोन करके भी बुलाते हैं। ऐसे में वह भी उन्हें घर – घर तक छोड़ने जाते हैं। गौर हो कि शिमला का संजौली व ढली क्षेत्र काफी भीड़-भाढ़ इलाके में है। यहां पर बसों की भी दिक्कतें लोगों को कई बार सामने आती है। ऐसे में जब से यह ऑटो शुरू हुआ है, सुबह से लेकर शाम तक लोगों को काफी सुविधाएं मिलती है। शिमला में एक मात्र ऑटो चलने की वजह से लोगों की जुबान पर ऑटो वाले का नाम चलता है। गौर हो कि शिमला में एक ऑटो को परमिशन मिलने के बाद दूसरे थ्री व्हीलर वाहन को अनुमति नहीं दी गई। यह एकमात्र ऐसा थ्री वीलर वाहन शिमला में है, जो सालों से शहर सवारियों को आने और ले जाने का कार्य कर रहा है। खास बात यह है कि इस वाहन को चलाने वाला युवा भी 28 साल का है। उनका कहना है कि उन्हें अच्छा लगता है कि लोगों का उनके साथ प्यार है। शिमला में एक मात्र ऑटो चालक को लोग ऑटो का बादशाह भी कहने लगे हैं। खास बात यह है कि शिमला में ऑटो से सफर करना यहां के लोगों को ज्यादा ही रोमांच भरा भी  लगता है।

The post ऑटो बादशाह की दीवानी पहाड़ों की रानी appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment