नवोदय विद्यालय ठियोग के कम्प्यूटर शिक्षक सम्मानित, चंडीगढ़ में मिला समान

ठियोग – कॉनफेडरेशन ऑफ  इंडियन इंडस्ट्री चंडीगढ़ के परिसर में सत्त विकास के लिए अंतःविषय अनुसंधान के अहम् विषय पर आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स मेलन का आयोजन किया गया। वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी, ऑस्ट्रेलिया, फ्री एंड ओपन सोर्स सॉ टवेर समुदाय चंडीगढ़ स्पोकन टुटोरिअल प्रोजेक्ट, आई.आई.टी बॉ बे, अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्थित शोध संस्थान मोहाली एवं ग्रीन थिन्केर्ज़ सोसाइटी, पंजाब द्वारा आयोजित इस स मेलन में भारत के अलावा 20 देशों के लगभग 100 शोधकर्ताओं, इंजीनियरों एवं शिक्षकों प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कनवेंशन में  फाउंडेशन थाईलैंड के प्रधान डा. रोलैंड आमूसू, वेस्टर्न सिडनी यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया के शोधकर्ता समुदाय नन्नयाकारा एवं नवोदना रोड्रिगो ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के क प्युटर शिक्षक अमित कुमार ने बतौर मु य वक्ता सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के द्वारा शिक्षा में अभिनव तकनीकों के महत्वपूर्ण विषय पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने विश्व आर्थिक मंच की हाल ही में प्रकाशित रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि याद रखने की क्षमता अब प्रमुख कौशल नहीं रहा बल्कि इक्कीसवीं सदी में रचनात्मकता, गहन सोच, लोक प्रबंधन, सहयोग, संचार, मोल.भाव करने की कला एवं जटिल समस्या को सुलझाने जैसे कौशल ही कामयाबी का मूल मंत्र होंगे।

The post नवोदय विद्यालय ठियोग के कम्प्यूटर शिक्षक सम्मानित, चंडीगढ़ में मिला समान appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews