ठियोग में सभी 36 रूट अभी भी बंद

ठियोग – बर्फबारी के कारण ठियोग में पिछले करीब एक सप्ताह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बिजली पानी के अलावा यातायात पर बर्फबारी का गहरा असर देखने को मिला है। ठियोग में सभी 36 रूट अभी भी बसों की आवाजाही के लिए बहाल नहीं हो पाए है। बर्फबारी के कारण बंद पड़ी सड़कों पर यातायात को रविवार तक भी बहाल नहीं किया जा सका था। मात्र ठियोग से छैला के बीच बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई है। इसके अलावा नेशनल हाई-वे पांच के अलावा ठियोग हाटकोटी रोहडू सडक को बडे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यहां पर शनिवार शाम से वाहनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है। जबकि चौपाल से भी कुछेक बसें शिमला के लिए शुरू हो चुकी है। ठियोग में लोकनिर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजेश ने बताया कि ठियोग सब डिवीजन में वैसे तो अधिकतर सड़कें खोल दी गई है लेकिन कुछेक सड़कों को अभी भी नहीं खोला जा सका है जो सोमवार तक बहाल हो पाएगी। रविवार को मतियाना, बढ़ागांव, मशोबरा, भेखलटी, मतियाना, महौरी, फागू चियोग, धमांदरी सैंज के अलावा हुल्ली दसाना घूंड सड़कें जोकि अधिक दूरी वाली सड़कें हैं इन्हें यातायात के लिए नहीं खोला जा सका है। पिछले कई दिनों से घूंड में फंसी सरकारी बस भी नहीं निकल पाई है। बर्फ के कारण बंद पड़ी अधिकतर सड़कों से बर्फ हटा ली गई है लेकिन फिसलन के कारण बड़े वाहनों की आवाजाही कम हो रही है। उन्होंने बताया कि पिछली छ जनवरी को हुई बर्फबारी के दौरान विभाग को लाखों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने कहा कि ठियोग के अलावा मतियाना व सैंज में विभाग की 20 के लगभग जेसीबी मशीने काम कर रही है जबकि विभाग का एक डोजर तथा एक रोबोट भी बर्फ  को हटाने में लगा है। उन्होंने बताया कि सोमवार से यातायात सभी सड़कों पर सामान्य हो जाएगा। उधर, ठियोग के लोकल रूट पर 36 में से अभी तक मात्र निचले क्षेत्रों में माहोरी सैंज बलग आदि के लिए बसें जा रही है जबकि बाकि सड़कें बंद है। जबकि बाकि रूट अभी भी यातायात के लिए बंद है। निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील सनाग्या ने बताया कि रविवार को खड़ा पत्थर चौपाल को खोल दिया गया था जिसके बाद इन क्षेत्रों से जाने वाली बसों को भेजा गया है। हालांकि नारकंडा रविवार शाम तक भी बड़े वाहनों के लिए बंद था लेकिन नारकंडा में जो बसें फंसी थी उन्हें निकाल लिया गया है। रविवार को शिमला से छह बसें ऊपरी शिमला के लिए भेजी गई है जिसमें दो कोटखाई दो रोहडू जबकि दो बसें चौपाल को भेजी गई है। निगम की ऊपरी शिमला में 13 बसें अभी भी फंसी हुई है। ठियोग में बिजली को लेकर भी अधिकतर गांव अभी भी अंधेरे में है। बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता संजीव गुप्ता ने बताया कि धर्मपुर के अलावा शरमला कलांटू के चार पांच तथा फागू में करीब छ सात ट्रांसफार्मर को चालू नहीं किया जा सका है।

The post ठियोग में सभी 36 रूट अभी भी बंद appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews