ठियोग – भारी बर्फबारी के बाद ग्रामीण इलाकों में पानी की भी समस्या पैदा हो गई है। लोग बर्फ का पानी पिघलाकर पानी पी रहे हैं वहीं पशुओं के लिए बर्फ के पानी से गुजारा करना पड़ रहा है। ठियोग उपमंडल में अधिकतर योजनाएं ठप्प हो गई है। इनमें पाला जमने के कारण पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। ठियोग उपमंडल के तहत संधू सरीवन हलाई मझोली शिलारू पर्यटक स्थल फागू के साथ लगते कई गांवों में सरकारी योजना से कई जगह पानी की पाईपें जाम होने के कारण लोगों को सप्ताह में पानी की सप्लाई हो रही है। क्षेत्र में हुई बर्फबारी के चलते यह समस्या पैदा हुई है। इन दिनों क्षेत्र में बर्फ पड़ने व पाला पड़ने के कारण यह समस्या पैदा हुई है। जबकि इस क्षेत्र में ठंड बड़ने के कारण भी पानी की पाईपों में पानी जाम हो जाता है और सुबह के समय काफी परेशानी सप्लाई देने में आती है यहां सर्दियों में अकसर पेयजल योजनाएं करीब दो तीन महिने में सुचारू रूप से नहीं चल पाती है जिसका एक बड़ा कारण यहां बर्फबारी काफी ज्यादा होती है और इलाके में पाईपे जाम हो जाती है। दो लाख लीटर पानी की आवश्यकता प्रतिदिन रहती है लेकिन मात्र एक लाख के लगभग पानी स्टोर हो पा रहा है। यहां पर तीन हजार के लगभग आबादी है लेकिन पानी का संकट पैदा होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उपर से यहां पर पर्यटकों की भी काफी अधिक भीड़ रहती है और यहां पर जितने भी होटल व रेस्तरा है उनमें पानी टैंकर से लाया जा रहा है। यहां पर कांदरनाला जोकि कोटी दरभोग पंचायत में आता है इसका पानी कोटी शिलोनबाग जोकि कसु पटी क्षेत्र में आता इसमें पानी की मात्रा कम होने के कारण इन दिनों सप्लाई नियमित नहीं है और समस्या ये है कि जितना पानी स्टोर हो रहा है उससे पूरा नहीं हो पा रहा है। उधर, सप्लाई नियमित न मिलने के कारण स्थानीय ग्रामीणों ने विभाग के प्रति रोष प्रकट किया है। इन्हें नियमित तौर से पानी की सप्लाई नहीं आ रही है और करीब चार से पांच दिनों के अंदर पानी मिलता है जबकि कई बार मशीनरी में खराबी आने से सप्ताह में एक बार पानी दिया जा रहा है। गलू खुर्द उठाउ पेयजल योजना से फागू देहना शरघाल रेवग टठकर नाला सरीवन आदि कई गांवों के लिए पानी की सप्लाई दी जाती है और क्षेत्र के लिए यह एकमात्र ही योजना है। ग्रामीणों का कहना है कि गत काफी समय से लोगों को नियमित तौर पर पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर विभाग के अधिकारियों से मांग उठाई है कि शीघ्र ही इस क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पानी की सप्लाई को सुचारू किया जाए जिससे पानी की समस्या से जूझ रहे सैंकडों लोगों को राहत मिल सके।
The post गांव में बर्फ का पानी पिघलाकर हो रहा गुजारा appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment