मतियाना –भारी बर्फबारी के बीच विद्युत उपमंडल मतियाना के कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर दो दिनों में मतियाना में बिजली सेवा बहाल कर दी है। कर्मियों ने बेहतर कार्यकुशलता का परिचय देकर लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है। बताते चलें कि भारी बर्फबारी के कारण मतियाना सहित उपरी क्षेत्रों में सड़क, पानी, दूध, ब्रेड सहित सभी सेवाएं ठप्प है। ऐसे में दो दिनों में ंबिजली आने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बिजली की सप्लाई सुचारू होने से खासतौर पर युवाओं ने खुशी जाहिर की है, क्योंकि बिजली आने से टीवी, मोबाईल, इंटरनेट सहित अन्य उपकरण काम कर रहे हैं। विद्युत उपमंडल मतियाना के अंतर्गत 152 ट्रांसफार्मर हैं। इनमें से 120 से ज्यादा ट्रांसफार्मर पर बिजली सप्लाई सुचारू कर दी गई है। ज्यादा ऊंचाई और दूरदराज के क्षेत्रों में भी विभाग युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, जहां पर कल तक बिजली आने की संभावना है। बताते चलें कि मतियाना और ऊपरी क्षेत्रों में तीन फुट से ज्यादा बर्फ थी। ऐसे में दो दिनों में बिजली सप्लाई सुचारू करने के लिये स्थानीय लोगों ने विद्युत कर्मियों की प्रशंसा की है। वहीं क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों व जनता ने सरकार व विभाग से आग्रह किया है कि भारी बर्फबारी में क्षेत्र की जनता के लिए समय पर बेहतर सुविधाओं को मुहैया कराने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों को सम्मानित किया जाना चाहिए, ताकि अन्य सरकारी अधिकारी व कर्मचारी भी इससे प्रेरित होकर जनता को बेहतर सविधाएं प्रदान करें।
The post तीन फुट बर्फ में दो दिन में बिजली सुचारू appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment