कैंपस साक्षात्कार 16 जनवरी को होंगे

कैंपस साक्षात्कार 16 जनवरी को होंगे
क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय शिमला में 16 जनवरी को डिवेल्पमेंट मैनेजर के पदों के लिए साक्षात्कार निर्धारित किए है। क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी सीमा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि एसबीआई लाइफ इन्शोरेंस में चार डिवेल्पमेंट मैनेजर के पद  और ग्रेजुएट सेल ट्रेनी के दो पदों पर 16 जनवरी को सुबह 11 बजे क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय, यूएस क्लब शिमला में कैंपस साक्षात्कार होंगे।  ग्रेजुएट सेल ट्रेनी  के पद के लिए अनिवार्य योग्यता के तौर पर एमबीए है। वहीं डिवेल्पमेंट मैनेजर पद के लिए एक्स सर्विसमैन योग्यता रखी गई। जबकि 21 से 55 साल की आयु तक के व्यक्ति साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।
इच्छुक उम्मीदवार जो इस पदा से संबधित योग्यता रखते हो। वे आवेदन कर सकते है। इच्छुक आवेदनकर्ता का नाम रोजगार कार्यालय में आनलाईन पंजीकृत होना अनिवार्य है, जिसका नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत नहीं है। वे  आवेदक संबधित साईट  में जाकर  घर बैठे आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्हें सूचित किया जाता है कि अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों व रिज्यूम सहित निर्धारित स्थान पर पहुंचे।
OlderNewest

Post a Comment

Latest
Total Pageviews