बादलों में पिघला हिमपात, पर सड़क पर फेंकी मिट्टी ने लिया कीचड़ का रूप
शिमला –शिमला में बर्फ के कारण दिक्कतें झेल रहे लोगों के लिए आसमान में घिरे बादल राहत लेकर आए हैं। जिला शिमला के अधिकतर क्षेत्रों में बीते शनिवार से ही आसमान में बादल घिरे रहे। बादलों के घिरने से शिमला की सडकों पर जमी बर्फ पिघल गई है, जो जनता के लिए राहत लेकर आई है। बर्फ पिघलने के बाद जिला में जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। वहीं, शिमला में रास्तों पर बर्फ तो पिघल गई है, मगर अब सडकों पर फेंकी गई मिट्टी जनता के लिए आफत बन गई है। बर्फ पिघलने के बाद रास्तों पर कीचड़ ही कीचड़ हो गया है। जनता का आरोप है कि बर्फबारी के बाद शिमला में सडकों पर रेत डाली जाती थी, मगर इस बार प्रशासन ने आनन-फानन में रास्तों को बहाल करने के लिए मिट्टी का प्रयोग किया है, जिससे जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला शिमला के अधिकांश क्षेत्रों में बीते शनिवार दिन से मौसम खराब बना रहा। आसमान में काले बादल घिरने से शनिवार दिन के समय भी काफी बर्फ पिघल गई थी। वहीं, शनिवार रात को भी आसमान में बादल घिरे रहे, जिससे शिमला की सडकों व रास्तों पर जमी बर्फ काफी हद तक पिघल गई है। सडकों से बर्फ के पिघलने के बाद राजधानी के अधिकतर मार्गों पर वाहनोें की आवाजाही बहाल हो गई है, जो जनता के लिए राहत लेकर आया है। शिमला की सड़कों पर पांच दिन के बाद बसें सरपट दौड़ती नजर आईं। हालांकि शिमला के कोल्ड जोन में अभी भी रास्तों पर पूरी तरह से बर्फ नहीं पिघल पाई है। इन रास्तों पर पैदल चलने वाले लोेगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, मगर शहर में बादलों के घिरने के बाद जनजीवन पटरी पर लौटने से जनता ने राहत की सांस ली है।
जनता ने चार दिनों तक झेलीं भारी दिक्कतें
शिमला में भारी बर्फबारी के बाद जनता को चार दिनों तक भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सडकों के अवरुद्ध होने पर कर्मचारी वर्ग को चार दिनों तक पैदल सफर कर कार्यालय तक पहुंचना पड़ा। शुरूआती दो दिनों तक शिमला का शेष विश्व से संपर्क कटा रहा।
The post बर्फ से बचे, कीचड़ में फंसे appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment