युवा कांग्रेस ने खोला डीसी का रोड

प्रशासन को जगाने के लिए आए सड़कों पर, अस्पताल के मार्ग पर भी चलाया गैंती-बेलचा

शिमला – शिमला शहर में बर्फबारी के बाद चिरनिद्रा में गए प्रशासन को जगाने के लिए शनिवार को युवा कांगे्रस सड़कों पर उतरी। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पहले जिलाधीश के घर को जाने वाले मार्ग पर गैंती व बेलचा चलाया फिर आईजीएमसी रोड पर श्रमदान किया। उनका मकसद यही था कि शहर के खस्ता हालात के बाद भी प्रशासन कहीं नजर नहीं आ रहा है। शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विरेंद्र बांश्टू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से शिमला उपायुक्त के सरकारी निवास स्थान टका बेंच के पास और इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज के आसपास के रास्तों में बर्फ  हटाने का कार्य ताकि शहर की जनता को चलने फिरने में दिक्कत न आए। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव एवं प्रभारी शिमला शहरी युवा कांग्रेस निशांत ठाकुर और शिमला लोकसभा क्षेत्र युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजय ठाकुर ने विशेष तौर पर हिस्सा लिया। बांश्टू ने कहा कि शिमला प्रशासन ने शहर में बर्फ  को बीच रास्ते में रखकर व्यापारी वर्ग व आम जनता का जीना हराम कर दिया है। खास तौर पर शिमला के मेन बाजार में पिछले चार दिनों से बर्फ नगर निगम प्रशासन द्वारा नहीं उठाई गई जिससे लोगों को चलने-फिरने में बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बांश्टू ने चेतावनी दी है कि अगर तुरंत शहर के सभी रास्तों की बर्फ नहीं हटाई गई तो शिमला शहरी युवा कांग्रेस उपायुक्त व नगर निगम कार्यालयों का घेराव करेगी।

The post युवा कांग्रेस ने खोला डीसी का रोड appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews