क्रिसमस पर बर्फ खोजने आए टूरिस्ट

शिमला – वीकेंड पर हिल्सक्वीन सैलानियों से गुलजार रही। राजधानी शिमला में साथ-साथ जिला के ऊपरी क्षेत्रों के पर्यटक स्थलों में भी काफी तादाद में सैलानी पहुंचे हैं। सैलानियों की आमद से जिला शिमला में पर्यटन कारोबार ने रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में पर्यटन कारोबारी क्रिसमस व नववर्ष  पर काफी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की संभावना जता रहे हैं। वीकेंड पर शिमला के रिज व मालरोड पर दिन भर सैलानियों की चहल पहल देखी गई। शिमला के साथ-साथ कुफरी नारकंडा में भी काफी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की सूचना है। जहां पहुंचकर सैलानियों ने बर्फ में जमकर मौज मस्ती की। बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानियों के उमड़ने से होटलों में आक्यूपेंसी में उछाल आया है। होटलों में आक्यूपेंसी 70 से 80 फीसदी तक पहुंच गई है। होटल एसोसिएशन शिमला के अध्यक्ष संजय सूद ने बताया कि वीकेंड पर बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचे है। सैलानियों की आमद से पर्यटन कारोबार में तेजी आई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों के दौरान क्रिसमस व नववर्ष सेलिब्रेशन के लिए बाहरी राज्यों से काफी संख्या में सैलानी शिमला पहुंचेंगे। जिससे पर्यटन कारोबार को और गति मिलेगी।

क्रिसमस व नववर्ष के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

शिमला के क्रिसमस व नववर्ष सेलिबे्रशन के लिए शिमला के होटलों में एडवांस बुकिंगों का क्रम शुरू हो गया है। सैलानी काफी संख्या में होटलों में बुकिंग कर रहे है। सैलानियों की रुचि देखकर काफी संख्या में सैलानियों के उमड़ने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं।

The post क्रिसमस पर बर्फ खोजने आए टूरिस्ट appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment

Latest
Total Pageviews