गेयटी में फेयरवेल फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
शिमला – डीएवी लक्कड़ बाजार स्कूल की ओर से गेयटी थियेटर में फेयरवेल फेस्ट का आयोजन किया गया। इसमें जमा दो के सभी छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य कामना बेरी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्यातिथि व प्रधानाचार्य कामना बेरी ने छात्रों को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। युवाओं को बुरी आदतों से दूर रहने की सलाह दी गई साथ ही अपने काम को लगन के साथ करना चाहिए। वहीं डीएवी न्यू शिमला स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। छात्रों ने पहाड़ी, राजस्थानी, गुजराती, सोलो तथा पंजाबी भंगड़ा प्रस्तुत किया। छात्रों की प्रस्तुति देख सभागार में उपस्थित लोग मंत्रमुगध हुए। कार्यक्रम के आखिर में स्कूल की प्रधानाचार्य ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
The post डीएवी स्कूल में भांगड़े पर धमाल appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment