कुमारसैन – उपमंडल कुमारसैन की ग्राम पंचायत जार में प्रशासन जनता द्वार कार्यक्रम शनिवार को आयोजित हुआ। कार्यकम की अध्यक्षता एसडीएम कुमारसैन चेतना खंडवाल ने की। जनता के द्वार कार्यक्रम में कुमारसैन, जार, डीब व भरेड़ी पंचायत के लोगों ने अपनी समस्याएं व मांगे रखी। एसडीएम कुमारसैन ने बताया कि जनता दरबार में 15 समस्याएं आई थीं, जिसमें से 10 का मौके पर ही निपटारा किया गया, जबकि पांच को संबधित विभागों को जल्द कार्रवाई के निर्देश के साथ प्रेषित किया गया। इसके अलावा मौके पर सात इंतकाल भी किए गए। जनता दरबार में बिजली, पेयजल, सड़क निर्माण, कुमारसैन में बस स्टैंड बनाने, पार्किंग बनाने की समस्या का उचित समाधान करने की मांग रखी। ग्रामीण क्षेत्रों की संपर्क सड़कों में बजट व सर्वे करनी की मांग रखी। इस मौके पर विधायक राकेश सिंघा ने लोगों की समस्याओं को शीघ्र हल करने के निर्देश दिए। वहीं ब्राह्मण सभा अध्यक्ष शशिपाल डोगरा ने विधायक राकेश सिंघा से आह्वान किया कि क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा सहित अनेकों गंभीर समस्याएं है। आप प्रदेश स्तर की राजनीति से थोड़ा हटकर अपने विधानसभा क्षेत्र की ओर भी ध्यान दें। इसके अलावा किंगल से रीउंदीनाला ढिंगुली सड़क जोकि एक साल से किसी व्यक्ति द्वारा रोकी गई है, उसको सेवानिवृत अधिकारी अमृत शर्मा ने प्रशासन से एक दिन के अंदर चालू करने की मांग की। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि उक्त सड़क को एक दिन में नही खोला गया, तो पह एसडीएम कार्यालय के बाहर अनशन पर बैठ जाएंगे। कार्यक्रम में बीडीओ मृकना देवी, तहसीलदार सुनील कायथ, जिला परिषद कृष्णा कौशल, पंचायत समिति अध्यक्ष रजनी शर्मा, ग्रामीण बैंक निदेशक संजय शर्मा, बीएमओ ताराचंद, एसएचओ कर्मचंद, एचडीओ बेगराम कश्यप, फायर इंचार्ज शौंकिया राम, सीडीपीओ अरविंद कुमार, जार प्रधान आरती निर्मोही, कुमारसैन प्रधान नरेंद्र कुमार, डीब की प्रधान अल्पना, भरेड़ी प्रधान, समिति सदस्य, सुमना देवी, पंचायत समिति अनिल कुमार और कई लोग मौजूद रहे।
The post कुमारसैन के जार में प्रशासन जनता द्वार appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Post a Comment