बिजली बंद 

शिमला। बिजली बोर्ड लिमिटेड के संयुक्त निदेशक (लोक संपर्क) अनुराग पराशर ने जानकारी दी कि इलेक्ट्रीकल सब-डिवीजन संजौली के तहत आने वाले इलाके शांकली, बेलवेदरी, लक्कड़ बाजार, जाखू, स्नोवुड, पंप हाऊस, क्रिस्टोफेन, सेंट्रल स्कूल और आसपास वाले इलाके में जरूरी मरम्मत के कारण 22 दिसंबर, रविवार को 10ः30 से 4ः30 बजे तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

The post बिजली बंद  appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.

Post a Comment