एबीवीपी ने पुराने रिजल्ट जल्द घोषित करने की उठाई मांग

 शिमला—अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विवि इकाई ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर इकाई सचिव अंकित चंदेल ने कहा कि परीक्षाएं सर पर हैं, लेकिन विवि प्रशासनपुराने सेमेस्टर का रिजल्ट नहीं निकाल पा रहा है और  न ही नए फार्म भरने के लिए अच्छे से कोई प्रावधान है। इस मौके पर विद्यार्थी परिषद ने छात्रों को आ रही समस्याओं को परीक्षा नियंत्रक के सामने रखा। इस दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि री-अपीयर के नाम पर वसूले गए 1000 व 800 रुपए को छात्रों को वापस किया जाए। परीक्षा भरने की तिथि को बढ़ाया जाए। छात्रों ने मांग की है कि सभी परीक्षा परिणाम जल्द घोषित किए जाएं। वहीं, प्राइवेट कैपेसिटी के लिए ऑफलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म के ऊपर स्थिति स्पष्ट की जाए। इस दौरान विद्यार्थी परिषद की मांगो को मानते हुए परीक्षा नियंत्रक ने आश्वासन देते हुए कहा कि परीक्षा से किसी भी छात्र को वंचित नहीं रखा जाएगा। वहीं, छात्रों की फीस वापसी के लिए एक सप्ताह के अंदर व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा फार्म  भरने की तिथि को 27 कर दिया गया है व साथ ही सभी परीक्षा परिणाम 25 नवंबर तक निकाल दिए जाएंगे।

The post एबीवीपी ने पुराने रिजल्ट जल्द घोषित करने की उठाई मांग appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.



Courtsey: Divya Himachal
Read full story> http://www.divyahimachal.com

Post a Comment