आज आईआईटी के दीक्षांत समारोह में सोनम वांगचुक छात्रों को देंगे सफलता के मंत्र
मंडी —देश की इंजीनियरिंग शिक्षा पद्धति पर आधारित ब्लॉकबस्टर मूवी थ्री इडियट्स तो सभी ने देखी है, लेकिन फिल्म जिस असल किरदार सोनम वांगचुक (फुनसुक वांगड़ू) से प्रेरित है, उसके बारे में आप कितना जानते हैं। आईआईटी मंडी के छात्र छठे दीक्षांत समारोह में सोनम वांगचुक की प्रेरणादायक कहानी सुनेंगे। दसवीं में कईर् मर्तबा फेल हो चुके छात्र ने इनके स्कूल से ऐसी शिक्षा हासिल की कि वह प्रदेश का शिक्षा मंत्री तक बना। इनके स्कूल में छात्र को सजा देने के तौर पर दो हफ्ते के लिए घर भेजा जाता है। सोनम वांगचुक आईआईटी मंडी के स्टूडेंट्स को सफलता के कुछ ऐसे ही मंत्र देंगे। सोमवार को आईआईटी मंडी के छठे दीक्षांत समारोह में छात्रों को लद्दाख के इंजीनियर को छात्रों को सुनने का मौका मिलेगा। सोनम वांगचुक आईआईटी मंडी (कमांद स्थित) में युवा प्रशिक्षु छात्रों को प्रोत्साहित करेंगे। वह दीक्षांत समारोह में बतौर विशेषातिथि शिरकत करेंगे। यहां बता दें कि थ्री इडियट्स का मुख्य किरदार फुनसुक वांगड़ू लद्दाख के सोनम वांगचुक से प्रभावित हैं। एनआईटी श्रीनगर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की ड्रिग्री करने वाले सोनम कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय अवार्ड जीत चुके हैं। थ्री इंडियट्स के अंत में जहां फुनसुक वांगडू (फिल्मी किरदार) बच्चों के लिए स्कूल चलाता है, वह सोनम वांगचुक के अपने स्कूल पर ही आधारित है। इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद सोनम देश की शिक्षा प्रणाली से आहत थे और उन्होंने स्थानीय सहयोगियों के साथ मिलकर स्टूडेंट्स एजुकेशनल एंड कल्चरल मूवमेंट ऑफ लद्दाख की शुरुआत की। सोनम द्वारा संचालित स्कूल में बिजली का कोई भी कनेक्शन नहीं है और यहां सारे काम सौर ऊर्जा से ही किए जाते हैं। सोनम वांगचुक के स्कूल में दसवीं में अच्छे नंबर लाने वाले को नहीं, बल्कि फेल होने वाले छात्र को दाखिला दिया जाता है। दसवीं में चार-चार मर्तबा फेल हो चुके छात्र जब यहां पढ़े, तो उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमाया।
‘आइस स्तूपा’ से संजोया पानी
ग्लोबल वार्मिंग और पानी की समस्या का तोड़ ढूंढते हुए सोनम वांगचुक ने आईस स्तूपा (कृत्रिम ग्लेशियर) तैयार कर दिया। पानी को 65 फुट तक के ग्लेशियर के रूप में तबदील कर इसके पानी को जुलाई तक आसानी से लद्दाख में इस्तेमाल किया जा रहा है।
The post मंडी में थ्री इडियट्स के ‘फुनसुक वांगड़ू’ appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%ae%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a5%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%87%e0%a4%a1%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a5%87/
Post a Comment