मंडी —पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। इसी कड़ी में रविवार को दो अलग-अलग मामलों में तीन युवाओं को चरस व स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक युवक को स्मैक के साथ एसआईयू टीम ने नेरचौक तो बाकी दोनों को घट्टा पुलिस ने ऐहजू में चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस नशे की खेप का सोर्स पता लगाने की कोशिश कर रही है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में शनिवार देर सायं जब मुख्य आरक्षी टेक चंद एसआईयू टीम सहित नेरचौक में आलू ग्राउंड के पास एक कमरे में रेड की। पुलिस ने वहां युवक के पास से स्मैक बरामद हुई। युवक की पहचान पंकज (23) निवासी डूहक जिला बिलासपुर के रूप में हुई, जो एक किराए के कमरे में रहकर स्मैक बेचने का धंधा करता था। इस दौरान 3.87 ग्राम कमरे से तथा 0.98 ग्राम स्मैक उसकी जेब में बरामद हुई। थाना प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरे मामले में मुख्या आरक्षी तुलसी राम अन्य कर्मचारियों के साथ ट्रैफिक चैकिंग के लिए एहजू में मौजूद थे। इसी दौरान स्कूटी (एचपी 37 एफ-2318) को तलाशी के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान स्कूटी सवार शिवम (19) निवासी फरेढ़ तहसील पालमपुर जिला कांगड़ा व प्रिंस (19) निवासी खरोट डाकघर बाला तहसील पालमपुर के कब्जे से 141 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
The post चरस-स्मैक संग धरे तीन appeared first on Divya Himachal: No. 1 in Himachal news - News - Hindi news - Himachal news - latest Himachal news.
Courtsey: Divya Himachal
Read full story: http://www.divyahimachal.com/2018/10/%e0%a4%9a%e0%a4%b0%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a5%88%e0%a4%95-%e0%a4%b8%e0%a4%82%e0%a4%97-%e0%a4%a7%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8/
Post a Comment