नवबहार से टालैंड..जाम

शिमला — नवबहार से लेकर टालैंड तक बुधवार को ट्रैफिक जाम हो गया। सुबह के समय लगे जाम  के कारण कर्मचारी सही समय पर दफ्तर नहीं पहुंच पाए। नवबहार से छोटा शिमला के बीच घंटा भर गाडि़यां भारी जाम में फंस गईं। नवबहार में स्कूल के कारण दोनों ओर खड़ी गाडि़यों और छोटा शिमला के पास एक लोकल बस के खराब हो जाने के कारण लंबा जाम लग गया। नवबहार में लगे जाम को खोलने का पुलिस के पास कोई भी प्रबंध नहीं था। इस कारण ऊपरी शिमला से आने वाली बसें भी यहां पर फंसी रहीं और यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। जाम नवबहार से ही शुरू हो गया था और वाहन खिसकते-खिसकते ही आगे बढ़ पाए। सचिवालय आने वाले लोगों को भी काफी देर तक यहां परेशानी से जूझना पड़ा। सचिवालय के ठीक पीछे राजभवन को जाने वाले मार्ग के सामने एक बस खराब थी, जिस कारण वहां से गाडि़यां नहीं निकल पा रही थीं, इससे छोटा शिमला में सचिवालय के सामने गाडि़यों की कतारें लग गइ और काफी देर तक लोग जाम में फंसे रहे। इन दिनों सचिवालय के बाहर सचिवालय प्रशासन की गाडि़यां भी भारी तादाद में खड़ी रहती हैं। क्योंकि सरकार नहीं है, लिहाजा सभी मंत्रियों के वाहन यहां पर खड़े कर दिए गए हैं इस कारण से यहां पर और अधिक परेशानी हुई। खासकर दूरदराज से शिमला पहुंचने वाले यात्रियों को बसों में ही काफी देर तक बैठना पड़ा। टालैंड की ओर भी इस कारण से गाडि़यों का मेला लगा रहा। दोपहर 12 बजे के बाद यहां जाम हट सका।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews