मास्टर नैतिक को सम्मान

शिमला — सशस्त्र सीमा बल यानी एसएसबी ने बुधवार को अपनी 54वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई। शिमला स्थित मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर में इस अवसर भव्य कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस दौरान पैरेड आयोजन किया गया, जिसकी एसएसबी कमांडेंट ( चिकित्सा) डा. पी मित्रा और क्षेत्री संगठक शेखर चंद्र शर्मा ने सलामी ली। इस मौके पर डिप्टी कमांडेंट अमन कुमार ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। इस मौके पर एसएसबी के क्षेत्रीय संगठक शेखर चंद्र शर्मा ने 1963 से आज तक के एसएसबी के इतिहास पर प्रकाश डाला और मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर कमांडेंट डा. पी मित्रा ने आत्मा राम को महानिदेशक की डिस्क और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं बेहतरीन कार्य करने वाले कुछ कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया और स्वच्छता का संदेश देने वाले एक नाटक का भी मंचन किया गया। एसएसबी परिवार के बच्चों द्वारा भी प्रस्तुतियां दी गईं, जिसमें मास्टर नैतिक को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस दौरान विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews