रजियाणा में मौके पर निपटाईं दिक्कतें


कांगड़ा — कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर स्थित रजियाणा गांव के लिए नई पेयजल योजना का निर्माण वर्ष 2014 से पहले करवाया जाएगा। आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत रजियाणा बांध पंचायत में खुला दरबार लगाकर विधायक पवन काजल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। 48 ग्रामीणों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं रखीं, जिनमें अधिकतर का मौके पर ही विधायक ने निपटारा कर दिया। उन्होंने गांव में पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए एक महीने के भीतर तीन हैंडपंप लगाने व गांव में सामुदायिक भवन निर्माण को तीन लाख रुपए और आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी में शौचालय निर्माण को विधायक निधि से 50 हजार रुपए स्वीकृत किए। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के एसडीओ दिनेश धीमान, आईपीएच के अशोक चौधरी, प्रेम बरसोला, रोशनलाल, कांता सरोच, विजय चौधरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उनके साथ थे। रजियाणा बांध पंचायत के प्रधान राजीव कुमार व बीडीसी सदस्य पूर्ण चंद ने पंचायत में पहली बार खुले दरबार का आयोजन करने पर विधायक पवन काजल का आभार जताया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b0%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%aa%e0%a4%9f%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews