न कर्मियों का हित, न ही बेरोजगारों का भला

शिमला — सोमवार को सदन में बजट पर शुरू हुई चर्चा में भाग लेते हुए प्रतिपक्ष के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सदन में वित्त वर्ष 2013-14 के लिए पेश किए गए बजट में न तो कर्मचारियों का हित दिख रहा है, न ही बेरोजगारों को भत्ता दिया गया है, जिसक उल्लेख कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में किया था। उन्होंने कहा कि बजट में मुद्रास्फीति का भी ध्यान नहीं रखा गया है। यह बजट पिछले साल के बजट प्रावधानों से भी कम है, जो सालाना योजना पर आधारित है। प्रो. धूमल ने कहा कि केंद्र ने तो रेल प्रोजेक्ट्स में हिमाचल की अनदेखी बजट में की ही थी, प्रदेश सरकार ने भी बजट में एक शब्द भी उल्लेखित नहीं किया है। नंगल-तलवाड़ा, भानुपल्ली-बिलासपुर-रामपुर, चंडीगढ़-बद्दी का बजट भाषण में जिक्र तक नहीं है। उन्होंने कहा कि हमीरपुर पर मौजूदा सरकार की विशेष कृपा हो रही है। पुराने खोले गए कार्यालयों को स्थानांतरित किया जा रहा है। उन्होंने अंदेशा जताया कि अब जायका के उस करोड़ों के प्रोजेक्ट के तहत खोले गए कार्यालय को भी यहां से स्थानांतरित करने की चर्चाएं हैं, जिसे यहां खोला गया था। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि इस बदला-बदली को रोकना आवश्यक है। विकास की तरफ ध्यान देने की ज्यादा जरूरत है। उन्होंने कहा कि पंचायतों में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए जो इनामी योजना शुरू की गई है, उसके स्थान पर गोसदन खोलने का प्रावधान किया जाना चाहिए। वरना पंचायतों के बीच लड़ाइयां बढ़ेंगी। उन्होंने बजट में विधायकों के लिए दो लाख रुपए राशि का ज्यादा प्रावधान करने पर भी संतोष व्यक्त किया। साथ ही कहा कि सामाजिक क्षेत्र में बजट का ज्यादा प्रावधान किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि कर्जा बढ़ रहा है, मगर इसकी अदायगी के लिए ठोस प्रयास नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि यदि कर्ज ज्यादा उठाएंगे, तो कंगाली बढ़ेगी। यहां तक कि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय को 65 करोड़ का बजट प्रस्तावित किया गया है, जबकि मांग 120 करोड़ की रखी गई थी। उन्होंने कहा कि पेयजल, सिंचाई व ग्रामीण विकास में तो बजट अपर्याप्त है ही, समाज के किसी भी वर्ग को राहत नहीं दी गई है। लिहाजा इस बजट की प्रशंसा नहीं की जा सकती है। उन्होंने आग्रह किया कि इस बजट से जनविरोधी बातें हटाई जानी चाहिए।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%a8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8d%e0%a4%ae%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%a4-%e0%a4%a8-%e0%a4%b9%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews