रिपन में बनने लगे हैल्थ केयर कार्ड

शिमला  — रिपन अस्पताल में इन दिनों हेल्थ केयर कार्ड बनाए जा रहे हैं। शिमला स्थित दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल पूरे जिला में अकेला ऐसा सरकारी अस्पताल है जहां यूनिवर्सल हैल्थ केयर पोटेंशियल कार्ड बनने शुरू हो गए हैं। उल्लेखनीय है कि हैल्थ केयर पोटेंशियल कार्ड के बनने से सरकारी अस्पतालों में 30,000 तक का इलाज फ्री मिलता है। वहीं, गंभीर मरीजों के लिए 75,000 तक की फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। गंभीर कैंसर मरीजों के लिए 2 लाख 25 हजार तक का इलाज हैल्थ केयर पोटेंशियल कार्ड में मिलता है। इस तरह से केंद्र सरकार की इस योजना का गरीब व जरूरतमंद मरीजों को फायदा मिल सके, इसके लिए सभी सरकारी अस्पतालों में यह कार्ड बनाना शुरू हो, स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में आने वाले वे मरीज होते हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होती। निजी अस्पतालों में महंगे दामों पर होने वाले इलाज व टेस्ट को करवाने में असमर्थ गरीब व जरूरतमंद लोग सरकारी अस्पतालों का ही रुख करते हैं। ऐसे में अस्पतालों में हैल्थ केयर कार्ड बनाने की इस योजना से मरीजों को सहूलियत मिलेगी।

कार्ड के लिए साथ लाएं जरूरी दस्तावेज

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जब कोई भी मरीज अस्पताल में हैल्थ केयर पोटेंशियल कार्ड बनाने के लिए अस्पताल आएं तो साथ में पंचायत का रिकॉर्ड व अन्य जरूरी दस्तावेज लाएं। अधिकारियों के अनुसार दस्तावेज साथ में लाने से फायदा यह होगा की कार्ड जल्दी बन जाएगा।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews