विधायक पर अनदेखी के आरोप

शिमला  —  भाजपा ने कुसुम्पटी हलके के विधायक अनिरुद्ध सिंह पर तीखा हमला बोला है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि उनके अधीन बीते पांच सालों में इस हलके में माफियाराज फैला और कानून व्यवस्था पटरी से उतरी। शिमला में एक प्रेस वार्ता में भाजपा जिला सचिव राजेंद्र चौहान ने कहा कि पांच सालों में इस इलाके की पूरी तरह से अनदेखी हुई है, इससे विकासात्मक कार्य ठप हो गए। राजेंद्र चौहान ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में बीते पांच सालों में ड्रग माफिया, शराब माफिया, वन माफिया का राज रहा है। कानून व्यवस्था पटरी उतरी है और इस दौरान हलके में दो-दो हत्याएं हुई हैं और विधायक ने इनको सुलझाने में कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष रहते हुए अनिरुद्ध सिंह के घर से लकड़ी के स्लीपर बरामद किए गए थे, लेकिन विधायक बनते ही अनिरुद्ध ने अपने खिलाफ चल रहे केस को विजिलेंस के माध्यम से रफा दफा करवाया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने इस हलके के लिए दो एनएच स्वीकृत किए हैं, लेकिन उनकी डीपीआर तक नहीं बनाई गई। हलके में सड़कों की हालत दयनीय है और हर मार्ग पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में चल रहे एक मात्र कालेज के लिए भवन तक विधायक उपलब्ध नहीं करवा पाए और यह अभी भी प्राइमरी स्कूल में चल रहा है। राजेंद्र चौहान ने विधायक पर विधायक निधी के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद बीजेपी नेता पृथ्वी  विक्रम सेन ने भी विधायक घेरा। उन्होंने कहा कि विधायक लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे हैं।

हाइकमान तय करेगा प्रत्याशी को

कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा का प्रत्याशी किसे बनाया जा रहा है, इस सवाल  पर राजेंद्र चौहान ने कहा कि यह पार्टी हाइकमान तय करता है। इस सवाल पर  कि क्या पृथ्वी विक्रम सेन को भी प्रत्याशी बनाया जा सकता है, राजेंद्र ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता उम्मीदवार हो सकता है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment