शिमला — जवाहर लाल नेहरू राजकीय ललित कला महाविद्यालय चौड़ा मैदान शिमला में छात्रों को बेहतर सुविधा और क्लास रूम की कमी को दूर करने के लिए अतिरिक्त क्लास रूम बनाने का कार्य शुरू हो गया है। छात्रों के लिए तीन अतिरिक्त कमरे कालेज प्रशासन की ओर से तैयार करवाए जा रहे हैं। वर्तमान समय में फाइन आर्ट्स कालेज राजीव गांधी कालेज कोटशेरा के कैंपस में ही चल रहा है। कालेज में कुछ जगह फाइन आर्ट्स से जुड़े विषयों की कक्षाएं लगाने के लिए दी गई हैं। कालेज में पांच अलग-अलग कोर्स चलाने के लिए जगह कम पड़ रही है। छात्रों का कोर्स से जुड़ा प्रैक्टिकल कार्य भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में छात्रों के बार-बार मांग उठाने पर कालेज प्रशासन ने कैंपस में ही तीन अतिरिक्त अस्थायी कमरों का निर्माण करने का निर्णय लिया। इस कार्य को अब शुरू कर दिया गया है। प्रदेश लोक निर्माण विभाग को इन तीन कमरों को बनाने का कार्य सौंपा गया है। छात्रों को यह तीन अतिरिक्त कमरे मिलने से अपनी कक्षाओं को सुचारू रूप से लगाने में मदद मिलेगी। कालेज में सभी कोर्स प्रैक्टिकल कार्य से जुड़े हैं। पेंटिंग और मूर्तिकला के कोर्स के लिए छात्रों को अधिक और खुले स्थान की आवश्यकता होती है। कमरों की सुविधा न होने से छात्रों को इसमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कालेज के पास अभी अपना स्थायी भवन नहीं है। हालांकि घणाहट्टी के समीप कालेज का भवन बनाने के लिए आधारशिला रख दी गई है, लेकिन कार्य शुरू नहीं हो पाया है। ऐसे में ये तीन अस्थायी कमरे छात्रों के लिए बेहद अहम हैं। कालेज प्राचार्य प्रो. मनोज शर्मा ने बताया कि इन तीन कमरों के अलावा विद्यार्थियों के लिए तीन नए शौचालय बनाने का भी इसमें प्रावधान रखा गया है। ललित कला महाविद्यालय तीन अस्थायी कमरे बनाने के लिए सरकार की ओर से दस लाख 94 हजार का बजट दिया गया।
^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal
Post a Comment