रोहड़ू को सौगात देने आ रहे सीएम

रोहडू —  पिछले दस साल से भी अधिक समय से निर्माणाधीन बस स्टैंड इसी सप्ताह जनता को सौंपने की चर्चा तेज हो गई है। 16 सितंबर शाम को मुख्यमंत्री का रोहडू आने का कार्यक्रम काफी हद तक पक्का माना जा रहा है और 17 सितंबर को सुबह बस स्टैंड रोहडू का उद्घाटन किए जाने की तैयारी है, जिसके बाद सावड़ा में अंडर 19 वर्ग की छात्रा राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री पहुंचेंगे, हालांकि अभी मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम की अधिकारिक सूचना नहीं हुई है। कुछ भी कहे बस स्टैंड का उद्घाटन होने से लोगों को बड़ी राहत मिलने से बरसों का सपना भी साकार होगा। वहीं, भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारियों में बस स्टैंड के निर्माण को लेकर काफी समय से वाकयुद्ध चल रहा है। भाजपा जहां कांग्रेस पर आधे अधूरे निर्माण पर उद्घाटन करने का आरोप लगा रही है, वहीं कांग्रेस इसे भाजपा की ओछी सोच करार दे रही है।

तीन माह से काम युद्धस्तर पर

मौजूदा समय में बस स्टेंड में तीन माह से युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। जबकि पिछले दस साल से बस स्टैंड का कार्य काफी समय से रुका रहा। वही चिड़गांव की ओर से आने वाली सड़क से लिंक सड़क पर क्रेट वाल का कार्य जोरों पर चल रहा है।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews