वर्ष 2018 के लिए 42 सार्वजनिक व 11 वैकल्पिक छुट्टियां

राज्य सरकार ने वर्ष 2018 के लिए कुल 42 सार्वजनिक छुट्टियों की घोषणा की है, जिसमें महिला कर्मचारियों के लिए तीन राजपत्रित अवकाश, राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों/बोर्डों/निगमों/शिक्षण संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए नैगोशिएबल इंस्ट्रुमेंट एक्ट, 1881 के अन्तर्गत अलग से 16 राजपत्रित अवकाश भी शामिल हैं।


आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार सरकारी कर्मचारी वर्ष के दौरान कोई दो वैकल्पिक अवकाश की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। वर्ष 2018 के दौरान जिलों में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण मेलों एवं त्यौहारों के लिए संबंधित उपायुक्तों को उनके अधिकार क्षेत्र में दो स्थानीय अवकाश घोषित करने के लिए प्राधिकृत किया गया है।

Post a Comment