आखिरी दिन जमकर मस्ती

शिमला  —  शिमला सूद सभा की ओर से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शिमला में सूद मेला धूमधाम से मनाया गया। इस मेले में कई तरह की गतिविधियों का आयोजन कर इसका समापन  रविवार को किया गया। शिमला पुलिस ग्रांउड भराड़ी में मुख्य आयोजन रविवार को किया गया।  इस मेले में सूद बिरादरी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर खाने -पीने की चीजों के स्टॉल सजाए गए। वहीं कई तरह  की गेम्ज भी मेले में आयोजित की गई। इस दौरान  सभी बच्चों ओर बिरादरी के  अन्य सदस्यों ने मेले में जमकर मस्ती की। मेले में पहले कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गई थी। इसमें बेबी शो, फेंसी ड्रैस, गीत-संगीत तथा भारतीय शैली,शास्त्रीय, पाश्चात्य शैली में नृत्य की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसके अलावा इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में  बैडमिंटन तथा टेबल टेनिस प्रतियोगिता करवाई गई। इसके अलावा मेहंदी ओर अन्य प्रतियोगिताएं करवा कर उनके विजेताओं को पुरुस्कार भी इस बांटे गए।


^पूरी खबर पढ़े: source - DivyaHimachal

Post a Comment