शिमला – प्रदेश के एकमात्र सेंटर फार एक्सीलेंस कालेज संजौली को नैक से बी प्लस गे्रड प्राप्त हुआ है। प्रदेश का यह पहला कालेज है, जिसे एक्सीलेंस का दर्जा प्राप्त है। ऐसे में नैक से केवल बी प्लस गे्रड प्राप्त करना संस्थान के लिए अपने आप में कोई बड़ी उपलब्धि साबित नहीं हुआ है। बीते मार्च माह में नैक की तीन सदस्यीय टीम ने संजौली कालेज का दौरा कर निरीक्षण किया था। इस दौरान टीम ने कालेज का हर स्तर पर निरीक्षण किया। इस दौरान कालेज के प्रशासनिक, शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लेने के साथ ही कालेज शिक्षकों की संख्या छात्रों के रिव्यू किए गए। इस निरीक्षण के आधार पर ही रिपोर्ट तैयार की गई थी , जिसके बाद इसी रिपोर्ट के आधार पर कालेज को बी प्लस गे्रड नैक की ओर से दिया गया है। नैक ने अपने नए नियमों के तहत सात प्वाइंट गे्रडिंग पर ही कालेज की गे्रडिंग तय की है। इसमें कालेज का गे्रड बी प्लस पर ही अटक गया है। बीते ग्रेड से मात्र एक पायदान ही ऊपर कालेज अपनी परफार्मेंस में बढ़ पाया है। इससे पहले कालेज का गे्रड बी था। कालेज को सेंटर फार एक्सीलेंस का दर्जा यहां पर छात्रों को दी जाने वाली बेहतर सुविधाओं और कैंपस के लिए दिया गया था, लेकिन नैक की उम्मीदों पर कहीं न कहीं कालेज पूरी तरह से सही नहीं उतर पाया है। ऐसे में गे्रड में केवल एक पायदान ही बढ़ोतरी कालेज को मिल पाई है। प्रदेश में अभी तक केवल एक ही कालेज वह भी निजी कालेज सेंट बीड्स को सेवन प्वाइंट गे्रडिंग में ए प्लस गे्रड से मिला है।
कालेज ने हासिल किए 2.63 सीजीपीए
संजौली कालेज को नैक से 2.63 सीजीपीए प्राप्त हुए हैं। इस आधार पर कालेज को बी प्लस गे्रड नैक से प्राप्त हुआ है। सेवन प्वाइंट गे्रडिंग में ए प्लस प्लस सबसे बेहतर, ए प्लस, बी प्लस प्लस, बी प्लस, बी, सी और डी गे्रड शामिल हैं।
नैक ने जारी की गे्रड सूची
संजौली कालेज को नैक से जारी हुए बी प्लस गे्रड और 2.63 सीजीपीए की सूची अपनी वेबसाइट पर जारी किए गए संस्थानों की सूची में शामिल की गई है।
विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं? निःशुल्क रजिस्टर करें !
पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal
Post a Comment