कैथोलिक चर्च में सांता क्लॉज के साथ मस्ती

शिमला – राजधानी में क्रिसमस के लिए ईसाई समुदाय के लोग बेहद उत्साहित हैं। रविवार को इसी उपलक्ष्य में शिमला के कैथोलिक चर्च में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने सांता क्लॉज के साथ जमकर मस्ती की। सांता क्लॉज ने जहां बच्चों को टॉफी और चॉकलेट बांटे, तो वहीं अलग-अलग तरह की गेंज भी बच्चों के लिए चर्च में आयोजित की गई। कैथोलिक चर्च में क्रिसमस के लिए सजावट भी कि गई। इस मौके पर कैथोलिक चर्च को अंदर व बाहर से भव्य सजावट की गई। क्रिसमस के पूर्व समुदाय के द्वारा घर-घर जाकर कैरल गाए जाते हैं। इस उपलक्ष्य में घर-घर जा कर  कैथोलिक क्लब द्वारा प्रभु के गीत गाए जा रहे हैं।  सोमवार को सेंट एडवर्ड, कैथोलिक चर्च, टूटीकंडी में कैरल गाए जाएंगे। रवीवार को कैथोलिक चर्च में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही क्रिसमस ट्री भी बना कर तैयार किया गया। रविवार सुबह चर्च में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस प्रार्थना सभा में समुदाय के सभी लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम सुबह दस बजे प्रार्थना सभा से 12 बजे तक चला। इस दौरान प्रभु यीशु की शिक्षाओं पर चलने का संदेश चर्च के पादरी ने दिया। बच्चों को गिफ्ट भी इस दौरान बांटे गए।

20 और 22 को निकलेगा कैरोल मार्च

क्रिसमस के उपलक्ष्य में भव्य कैरोल मार्च 20 और 22 दिसंबर को शहर में निकालरा जाएगा। इस दौरान सेंट माइकल चर्च कैथोलक से यह शोभायात्रा ठीक 12 बजे निकलेगी। यह तारघर, डीसी आफिस से लोअर बाजार से होते हुए शेर-ए-पंजाब से होते हुए गेयटी थियेटर पहुंचेगी। इस दौरान समुदाय के लोग इसमें बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। इसके बाद गेयटी थियेटर में प्रार्थना सभा सहित कार्यक्रम होंगे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment