रामपुर को मिले जिला का दर्जा

रामपुर बुशहर – एक बार फिर से रामपुर में जिले की चिंगारी भड़कने लग गई है। इस बार इस चिंगारी को तीन ब्लॉक के जिला परिषद सदस्यों ने हवा दी है। साथ ही यह भी कहा है कि उन्हें जिला किन्नौर के जिप सदस्यों का समर्थन भी हासिल है साथ ही वह अन्य पंचायत नुमाइंदों को इस मुद्दे पर एक छत के नीचे लाकर भविष्य की रणनीति बनाएंगे। रविवार को लोक निर्माण के परिधि गृह में तीन ब्लॉक के जिला परिषद् सदस्यों ने प्रेसवार्ता की। जिसमें रामपुर, आनी व कुमारसैन व कोटगढ़ के जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। सभी ने सबसे पहले एक स्वर में कहा कि अब तो रामपुर जिला बनना  चाहिए। यहां पर तमाम तरह की परिस्थितियां है जो इस और इशारा करती है कि रामपुर जिला बनने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। चार जिलों के मध्य में स्थित रामपुर जिला कुल्लू, मंडी, किन्नौर, शिमला को जोड़ता है। ऐसे में सर्दियों में जहां आऊटर सिराज अपने जिला मुख्यालय कुल्लू से कट जाता है जिला परिषद सदस्य दलीप कायथ व विकेश चौहान, शशि कटोच ने कहा कि जिले को लेकर हर नुमाइंदें की एकजुट आवाज है। यह आवाज आगे चल कर और मजबूत हो जाएगी। सदस्यों ने कहा कि वह वित्तीय शक्तियों को फिर से लागू करने के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे, ताकि वे भी अपने-अपने क्षेत्र का विकास करने में अपना योगदान दे सकें। इसके अलावा सभी ब्लॉक के जिला परिषद सदस्य एक छत के नीचे आकर क्षेत्र की समस्याओं को सांझा करेंगे और उसके समाधान के लिए  सरकार पर दबाव बनाएंगे। सदस्यों ने खनेरी स्थित अस्पताल में नई एक्स-रे मशीन लगाने, ट्रामा सेंटर का काम जल्द शुरू करने, रामपुर में एक अदद सब्जी मंडी बनाने, चाटी पुल का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने व ज्यूरी में इंजीनियरिंग कालेज के निर्माण को जल्द शुरू करने की भी मांग जोरदार ढंग से उठी। जिसका सभी सदस्यों ने समर्थन किया। इस मौके पर जिप सदस्यों में दलीप कायथ, विकेश चौहान गिन्नी, शशि कटोच, रामदासी, लोकेद्र सिंह, कृष्णा कौशल, रीना ठाकुर मौजूद रहे।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment