कुलदीप ने मचाया धमाल

शिमला  – शिमला में छात्र एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में रविवार को गेयटी थियेटर में नाटी किंग कुलदीप शर्मा की आवाज का जादू हर एक दर्शक पर चला। पहाड़ी तरानों का कुछ ऐसा समां गेयटी थियेटर में बंधा की हर एक दर्शक पहाड़ी तरानों पर झुमने पर मजबूर हो गया। कुलदीप शर्मा ने कुपवी छात्र एसोसिएशन के सांस्कृतिक कार्यक्रम नव चेतना में जमकर रंग जमाया। अन्य पहाड़ी कलाकारों में विरेंद्र शर्मा और प्रमोद भोटा ने भी अपनी आवाज का जादू कार्यक्रम में बिखेरा। इसके अलावा अन्य कलाकारों में अरुण चौहान, देवेंद्र पनाइक ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बलवीर सिंह वर्मा मुख्यातिथि और अमित सिंह चौहान बतौर विशेष अतिथि उपस्थित रहे इसी के साथ डीआर हाजटा जिला परिषद, डा. गीता राम टेगटा, डा. दिनेश चौहान, ज्योति चौहान और विनोद चोगटा ने शिरकत की। इस दौरान अन्य प्रस्तुतियों में वेस्ट्रन डांस, पंजाबी डांस, राजस्थानी डांस, लड़कियों द्वारा नाटी की प्रस्तुति, लड़कों द्वारा नाटी की प्रस्तुति ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। ग्रुप डांस प्रस्तुति में आयो रे माहरो ढोलना पर छात्रों ने बेहद खुबसूरत प्रस्तुति दी, वहीं पहाड़ी गीत बोलों बानों रे पर छात्रों ने खूब डांस किया। कार्यक्रम में मुनीष द्वारा एक नाटक मेरी कहानी प्रस्तुत किया गया, जो आईजीएमसी में एक सच्ची घटना पर आधारित था। इस दौरान लगभग 70 कुपवी चेहता के छात्रों ने प्रस्तुतियां दीं। इस दौरान कुपवी छात्र कल्याण संघ चेहता के चेयरमैन अशोक पेस्टा, अध्यक्ष विक्रम केस्टा, सचिव ऊमा और मुख्य समन्वयक राजेंद्र छिंटा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने गेयटी थियेटर में  जमकर डांस किया और रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment