Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
प्रदेशआर्य प्रतिनिधि सभा का चुनाव अधिवेशन कृष्ण चंद आर्य की अध्यक्षता में आर्य समाज बिलासपुर में संपन्न हुआ। चुनाव में प्रदेश की आर्य समाजों के 70 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कृष्ण चंद आर्य को चुनाव अधिकारी महाशय सतपाल भटनागर को सहायक चुनाव अधिकारी नियुक्त किया। डॉ. कर्म सिंह आर्य ने बताया कि प्रतिनिधियों सर्वसम्मति से कंडाघाट के प्रबोध चंद्र सूद को दूसरी बार सभा का प्रधान और सुंदरनगर के रामफल सिंह आर्य का वरिष्ठ उपप्रधान और करसोग से विद्या निधि का उपप्रधान, शिमला के डॉ. कर्म सिंह आर्य को महामंत्री चुना गया। प्रबोध चंद सूद ने कहा कि प्रांतीय सभा ने आर्य समाज के संगठन को सुदृढ़ बनाने वेद प्रचार के कार्य जन-जन पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि सभा ने आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के वैदिक सिद्धांतों के प्रचार-प्रचार के लिए एक वेद प्रचार वाहन की भी व्यवस्था की हैं। सभा के प्रधान प्रबोध चंद सूद ने बताया कि प्रांतीय सभा की ओर से हिमाचल प्रदेश में कार्यरत तथा आर्य समाज द्वारा संचालित शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा...
Post a Comment