मांगें पूरी करने पर बिफरे निगम कर्मचारी

शिमला| नगरनिगम शिमला कर्मचारी महासंघ की मंगलवार को बैठक हुई। महासंघ अध्यक्ष राम कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कर्मचारी हित की मांगें पूरी करने पर रोष जताया गया और निगम प्रशासन के मैदान में उतरने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद महासंघ ने निगम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मांगें पूरी करने को सात दिन का समय दिया गया है। महासंघ अध्यक्ष राम कुमार और महासचिव बलवीर सिंह ने कहा कि 14 सितंबर को मेयर, डिप्टी मेयर के साथ एक बैठक हुई थी, जिसमें 21 सूत्रीय मांगपत्र पर चर्चा हुई थी। इन मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन तीन माह का समय बीतने के बावजूद इन मांगों पर आज तक कोई गौर नहीं किया गया। बैठक में आशा राम, लक्ष्मी सिंह चौहान, देवी रूप शर्मा, नागेश, कृष्ण कुमार, अमोलक राम, जोगेंद्र पाल, हरबंस कुमार, कांतेश्वरी बिष्ट, दिनेश नौटियाल, सुरेंद्र कुमार, चंपा ठाकुर आदि मौजूद रहे। येहैं मुख्य मांगें आवासकी हालत सुधारने, ग्रेड पे लाभ समेत नियमित किए गए कर्मचारियों को एरियर का भुगतान, ग्रेड पे का लाभ करीब 60 से 70 कर्मचारियों को मिलना है जबकि...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

Post a Comment

Latest
Total Pageviews