मंडी — राजदेवता माधव राय की तीसरी व अंतिम जलेब के साथ ही अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का समापन हो गया है। शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम शाही जलेब का भी आयोजन पूरे शाही अंदाज में किया गया। इस अंतिम जलेब में देवी-देवताओं ने माधव राय के संग शहर का चक्कर लगाया। वहीं शिवरात्रि महोत्सव के समापन अवसर पर प्रदेश की राज्यपाल महामहिम उर्मिला सिंह ने शिरकत की। वहीं अंतिम जलेब में परंपरा के अनुसार देवी-देवताओं ने भाग लिया। देवी-देवताओं के देवलुओं ने भी इस अवसर पर ढोल नगाड़ों की थाप पर नृत्य किया। वहीं जलेब के दौरान राज्यपाल उर्मिला सिंह ने राजदेवता माधव राय और भूतनाथ के मंदिर में पूजा अर्चना की। माधव राय मंदिर से शुरू हुई जलेब ने पहले मोती बाजार से होते हुए समखेतर होकर भूतनाथ बाजार से चौहटा का चक्कर पूरा किया। इसके बाद जलेब पड्डल के लिए रवाना हुई, जबकि पड्डल मैदान में आयोजित समारोह के दौरान राज्यपाल ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया। राज्यपाल चौहटा बाजार से पड्डल मैदान तक खुली जीप पर सवार होकर जलेब में शामिल हुईं।
from Divya Himachal
Post a Comment