प्रेस क्लबों के लिए एक करोड़

शिमला — राज्य, जिला तथा उपमंडल स्तर पर कार्यरत सभी मान्यता प्राप्त संवाददाताओं को पहली अप्रैल, 2014 से प्रदेश में प्रवेश के समय वाहनों पर टोल शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बजट में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों एवं महत्त्वपूर्ण निर्णयों के प्रचार में प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा सरकार उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सीएम ने प्रदेश में प्रेस क्लबों के निर्माण को एक करोड़ देने की घोषणा की है।






from Divya Himachal

Post a Comment