कल महोत्सव का लाइव टेलीकास्ट

बिलासपुर — कृषि मंत्रालय देश भर के किसान-बागबानों को अब कृषि बागबानी की नई तकनीक सिखाएगा। इस बाबत नागपुर में कृषि मंत्रालय भारत सरकार की ओर से नौ से लेकर 13 फरवरी तक राष्ट्रीय स्तर का कृषि वसंत महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस महोत्सव में देश भर के राज्यों से प्रगतिशील किसान-बागबान हिस्सा लेंगे। महोत्सव लाइव टेलीकास्ट होगा। कृषि उपनिदेशक डा. जीसी लखनपाल ने खबर की पुष्टि की है। नौ फरवरी को महोत्सव का शुभारंभ महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी करेंगे। उपनिदेशक डा. जीसी लखनपाल ने बताया कि नागपुर महोत्सव में किसान-बागबानों को विशेषज्ञ कृषि आधुनिक तकनीक से अवगत करवाएंगे।






from Divya Himachal

Post a Comment