आर्मी टीम सीयू का लेगी जायजा

धर्मशाला — राष्ट्रपति के कांगड़ा दौरे से पहले आर्मी की विशेष टीम गगल एयरपोर्ट तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कैंपस का जायजा लेगी। सेना की टीम आधुनिक मशीनों के साथ एयरपोर्ट तथा सीयू कैंपस की जांच करेगी। साथ ही डॉग स्क्वायड भी दोनों स्थानों पर तैनात की जाएगी। शुक्रवार को पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा ने कहा कि गगल एयरपोर्ट से छतड़ी स्थित सीयू कैंपस तक क्षेत्र को आठ सेक्टरों में बांटा गया है। राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा 1400 जवानों पर रहेगा, जिसमें से 34 पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी तैनात होंगे, जो एडिशनल एसपी व डीएसपी रैंक के अधिकारियों को दिशा निर्देश

जारी करेंगे।






from Divya Himachal

Post a Comment