शिमला — नए तबादला दिशा-निर्देशों के तहत तबादले के लिए कर्मचारी सोमवार से आवेदन कर सकते हैं। सचिवालय समेत सभी सरकारी विभागों ने इसकी तैयारी कर ली है। कार्मिक विभाग से सभी विभागों को निर्देश पहुंच चुके हैं, जिनके मुताबिक कर्मचारी तबादले के लिए आवेदन अपने विभागाध्यक्ष को करेंगे। सोमवार से शहर में तबादलों की सियासत चलेगी। हर साल बड़ी संख्या में कर्मचारी वर्ग अपने तबादले के लिए इस अवधि में शहर में पहुंचते हैं। क्योंकि इस दफा कुछ देरी से सामान्य तबादलों से प्रतिबंध हटा है, इसलिए कर्मचारी इसका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे। सामान्य तबादलों पर से प्रतिबंध 15 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक 16 दिन के लिए रहेगा। इस अवधि में प्रथम श्रेणी से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के तबादले किए जाएंगे। इस दौरान अपने विभागों में तबादलों का अधिकार मंत्रियों के पास रहेगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%ae%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%95/
Post a Comment