काम में देरी पर 10 को नोटिस


चंबा — लोक निर्माण विभाग आबंटित विकास कार्यों को बेवजह लटकाने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। इस प्रक्रिया के पहले चरण में काम आरंभ न करने की वजह पूछने को लेकर दस ठेकेदारों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। पंद्रह दिनों के भीतर नोटिस पर गंभीरता न दिखाने वाले ठेेकेदारों पर नियमानुसार पनेल्टी ठोंकी जाएगी। इस विभागीय कार्रवाई की भनक लगते ही लेटलतीफ ठेकेदारों में हड़कंप मच गया है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल में ठेकेदारों के सुस्त रवैये के कारण करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की रफ्तार पर विराम लग गया है। विभाग के बार-बार के आग्रह के बावजूद ठेकेदार निर्माण कार्य आरंभ करने को लेकर दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक मंडल में दस-बारह ऐसे ठेकेदार हैं, जिन्होंने बिल्ंिडग, ब्रिज व सड़क निर्माण कार्य का ठेका तो हासिल कर लिया है, लेकिन काम शुरू नहीं किया है। कुछ ठेकेदार ऐसे हैं, जो कि काफी धीमी गति से काम कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदारों की इस कार्यप्रणाली का कड़ा संज्ञान लेते हुए अब कार्रवाई करने का फैसला लिया है। विभाग ने ऐसे लेटलतीफ ठेकेदारों की सूची बनाकर नोटिस जारी कर काम में हो रही देरी की वजह पूछी है। नोटिस में दो टूक कहा गया है कि अगर नोटिस का जवाब संतोषजनक न पाया गया तो ठेकेदार पर पेनल्टी लगाई जाएगी। विभाग ने लेटलतीफ ठेकेदारों को पंद्रह दिनों के भीतर पक्ष रखने को कहा है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के अधिशाषी अभियंता एमके मिन्हास ने लेटलतीफ ठेेकेदारों को नोटिस जारी किए जाने की बात कही है। नोटिस के बावजूद अगर ठेेकेदार काम आरंभ नहीं करते हैं तो उन्हें पेनल्टी लगाकर दंडित किया जाएगा।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%ae-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-10-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%a8%e0%a5%8b%e0%a4%9f%e0%a4%bf%e0%a4%b8/

Post a Comment