सुशांत ने चमकाया हिम अकादमी का नाम

हमीरपुर — हिम अकादमी ने हर साल की तरह इस बार भी एम्स की परीक्षा में अपना लोहा मनवाया है। हिम अकादमी के विद्यार्थी सुशांत ने अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए मैरिट सूची में स्थान बनाकर अपना व अपने अभिभावकों का और हिम अकादमी कोचिंग सस्ंथान का नाम रोशन किया है। हिम अकादमी के प्रबंध निदेशक इंजीनियर पंकज लखनपाल ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि इस वर्ष संस्थान से सुशांत बिझड़ी (हमीरपुर) ने एम्स में 97वां, नीट में 22वां, बीवीएससी में दूसरा तथा जेईई मेन में नौवां रैंक प्राप्त किया।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b8%e0%a5%81%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%a4-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%9a%e0%a4%ae%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%bf%e0%a4%ae-%e0%a4%85%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%a6/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews